महाविद्यालय मे रासेयो और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के तत्त्वावधान मे साइबर जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम

श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय मे आज रासेयो और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन बीकानेर के तत्त्वावधान मे साइबर जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे साइबर क्राइम शाखा इंस्पेक्टर श्री गोविंद व्यास ने बढ़ते साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए, इसके बारे मे छात्राओं को अवगत कराया।
प्रोग्रामर श्री शिव कुमार शर्मा ने साइबर ठगी के लिए ठग किन किन तरीको का प्रयोग करते है,
इसकी महत्वपूर्ण जानकारी दी और ठगी का शिकार होने पर कहाँ संपर्क करें इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण मोबाइल न. व लिंक भी शेयर किये।
प्राचार्य डा. संध्या सक्सेना ने मोबाईल के सही उपयोग और ऑनलाइन ठगी से सचेत रहने की बात कही।
कार्यkram मे रासेयो प्रभारी डा. राजेंद्र जोशी, अरुणा त्यागी सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विशाल सोलंकी ने किया।

Attachments

  • jpg cyber-5
    File size: 178 KB Downloads: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *