बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय की रासेयो यूनिट्स के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में रासेयो प्रभारी विशाल सोलंकी द्वारा वंदे मातरम गीत के इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
रासेयो प्रभारी सुश्री पल्लवी चौहान ने भी भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में वंदे मातरम गीत के योगदान को रेखंकित किया।
प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने सभी स्वयंसेवकों और संकाय सदस्यों को स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई।
खेल प्रभारी श्री अरुण सक्सेना ने स्वयंसेविकाओं को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग पर जानकारी दी।
सभी स्वयंसेविकाओं और संकाय सदस्यों ने स्वदेशी संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किया।