आज के सोशल मीडिया के समय में किस तरह से इसका विद्यार्थियों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ता है और वे डिजिटल युग में कैसे पढ़ाई के लिए अपना समय प्रबंधन कर सकते है ।
नई शिक्षा नीति के इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए Social media and Study विषय पर आज श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना के निर्देशन में अंग्रेजी विभाग की व्याख्याता डॉ लता व्यास ने इस सेमिनार की रूपरेखा तैयार की।
छात्राओं को सोशल मीडिया का नियंत्रित प्रयोग कैसे करें और स्टूडेंट्स के लिए इसके खतरे क्या है ,इस बारे में सेमिनार में भूटान से भूटान टुडे के पत्रकार येशी डोल्मा और ताशी तत्सेवांग ऑनलाइन जुड़े।
वक्ताओं ने विषय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान की।
वक्ताओं ने कॉलेज स्टूडेंट्स के विषयगत प्रश्नों के भी सहज तरीके से उत्तर दिए ।
छात्रा भाविका ने कार्यक्रम को संचालित किया।
डॉ पंकज दाधीच में ऑनलाइन सेमिनार से जुड़ी तकनीकी व्यवस्था देखी।
