श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय के द्वारा छात्राओं को मतदान कैसे किया जाता है और मतदान के समय किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए,ये विशेष जानकारी निर्वाचन कार्यालय के प्रतिनिधि श्री हरिहर राजपुरोहित और श्री सुमेर सिंह ने प्रदान की।
इस दौरान छात्राओं को ईवीएम मशीन के द्वारा डमी वोट भी दिलाया गया।
छात्राओं ने मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने भी छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया।
कार्यक्रम में व्याख्याता डॉ. प्रीति मोहता ने भी जानकारी साझा की।
व्याख्याता विशाल सोलंकी ने प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया