श्री जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में आज महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती मनाई गई इस अवसर पर पहले एक घंटे का श्रमदान व विचार गोष्ठी रखी गई जिसमे सर्व प्रथम संकाय सदस्यों व छात्राओ ने सयुक्त रूप में श्रमदान किया तत्पश्चात संकाय सदस्यों व छात्राओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माला व पुष्पांचली से उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया इस दौरान छात्राओ ने महात्मा गांधी का राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान व शास्त्री जी के जीवन पर अपने विचार रखे, इसी अवसर पर डॉ नवेंदु खत्री ने गांधी जी के आर्थिक चिंतन पर ,प्रो विशाल सोलंकी ने गांधी दर्शन की प्रासंगिकता व शास्त्री जी का राष्ट्र में योगदान पर विचार रखे और एनएसएस प्रभारी डॉ राजेंद्र जोशी ने राष्ट्र चरित्र निर्माण में गांधी जी के दर्शन व शास्त्री जी की जीवन शैली को अपनाने का आह्वान किया,इस दौरान डॉ पंकज दाधीच के निर्देशन मे गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन पर लघु फिल्म दिखाई गई इस दौरान अन्य संकाय सदस्यों की उपस्थिति व सहयोग रहा एनएसएस प्रभारी प्रो अरुणा त्यागी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन अरुण सक्सेना ने किया।