राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत पॉलीथिन संकलन और सफ़ाई अभियान।
(14 / 10 / 22)
बीकानेर। श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत क्लीन इंडिया कार्यक्रम में पुरानी जेल सर्किल व बीदासर बारी के पास पॉलीथिन संकलन व स्वच्छता के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया I जिसमे छात्राओं ने रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति जन चेतना का आह्वाहन किया और प्रत्येक व्यक्ति को इस स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित कियाI इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने छात्राओं की रैली को प्रेरणा सन्देश के साथ रवाना किया उसके बाद छात्राओं ने पुरानी जेल सर्किल पर सघन सफाई अभियान के तहत पुरे सर्किल को स्वच्छ बनाया और आस पास बिखरी पॉलीथिन एवं कचरे का संकलन कियाI छात्राओं ने इस दौरान 12 किलो पॉलीथिन एकत्रित करके नगर निगम की कचरा संग्रहण वाहन को सुपुर्द कियाI इस दौरान एन एस एस अधिकारी डॉ राजेन्द्र जोशी एवं सुश्री अरुणा त्यागी ने स्वयंसेविकाओं को इस अभियान के लिए अभिप्रेरित किया और साथ ही प्रतिदिन स्वच्छता का संकल्प दिलायाI इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक अरुण सक्सेना ने छात्राओं को घर घर स्वच्छता का अलख जगाने का आह्वाहन कियाI