श्री जैन कन्या पी.जी महाविद्यालय में ‘स्किलशाला संस्थान की ओर से” भावी कौशल क्यों ? विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई I स्किलशाला के संस्थापक और निर्देशक श्री अभिषेक बोथरा ने छात्राओं को प्रयोगात्मक रूप से आधुनिक कौशल और उसकी विश्वस्तरीय मांग की जानकारी प्रदान की I प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने छात्राओं को इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के युग में अपनी मुख्य और सहायक दक्षताओं के विकास की प्रेरणा दी I कार्यशाला में डॉ प्रेमरतन तोषनीवाल, डॉ नवेन्दु खत्री , डॉ पदमा जोशी और डॉ धनपत जैन उपस्थित रहे I संचालन डॉ धनपत जैन द्वारा किया गया I