बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित विद्यालय स्तरीय सामान्य ज्ञान विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन संकाय सदस्यों के द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 28 नवम्बर 2022 सोमवार को विद्यालय स्तर पर सम्पन्न होगी, जिसमे बीकानेर विभिन्न सैकेण्डरी एवं सी.सैकेण्डरी के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेगें। विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा नकद प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।