श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छठ दिन प्रथम सत्र में स्वमसेविकाओं ने योगाभ्यास किया जय गणेश ऑर्गनाइजर फाउंडेशन की योग गुरु प्रियदर्शिनी शेखावत ने योग और साधना की विभिन्न विधाओं का अभ्यास करवाया ।
इसके बाद दूसरे सत्र में कार्यक्रम प्रभारी डॉ राजेंद्र जोशी व प्रो अरुणा त्यागी के नेतृत्व में गोद ली बस्ती नायकों ओर गुर्जरों की बस्ती का आर्थिक व सामाजिक सर्व किया साथ ही बस्ती के गरीब परिवारो को गर्म वस्त्रों का वितरण किया।
तृतीय सत्र में स्वमसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया।




