आज दिनांक 23 जनवरी को श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रथम सत्र में शिविर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष श्री मान विजय कुमार कोचर के करकलमों से हुआ प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ओर संस्था अध्यक्ष श्रीं मान कोचर ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्ज्वल कर शिविर का आगाज किया इस दौरान द्वितीय इकाई प्रभारी प्रो अरुणा त्यागी ने सात दिवसीय कार्यक्रम की सूची प्रस्तुत की इस दौरान स्वमसेविकाओं में खुशबू एंड ग्रुप ने सरस्वती वंदना ओर टीना एंड ज्योति ने नवकार मंत्र का वाचन किया, शिविर में मुख्य वक्ता श्री विजय कुमार जी कोचर ने अपने संबोधन कहा कि जीवन में पूर्ण समर्पण ओर निष्ठा से अपने लक्ष्य, ध्येय को प्राप्त करने के लिए पुरुषार्थ करना चाहिए, राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर आपके व्यक्तित्व निमार्ण के मंच है इसमें आप अपना शत प्रतिशत योगदान देकर ही राष्ट्र की सेवा कर सकते है , प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने भी छात्राओं को बढ़ चढ़ कर इस शिविर में भाग लेने के लिए आहवान किया इसी दौरान छात्रा विजय श्री पंचारिया ओर गरिमा एंड ग्रुप ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र जोशी ने किया
दूसरे सत्र में स्वमसेविकाओं ने महाविद्यालय में श्रमदान किया ।