मानवीय समाज की पूर्णता महिलाओं के शैक्षणिक, आर्थिक एवं समाजिक विकास के बिना संभव नहीं है। इसी क्रम में महिलाओं के शैक्षणिक विकास को ध्यान में रखकर श्री जैन पाठशाला सभा द्वारा इस कन्या महाविद्यालय की स्थापना करने का संकल्प लिया गया। 3 सितम्बर, 1984 को माननीय श्री प्रद्युम्न सिंह जी, तत्कालीन स्वायत शासन मंत्री, राजस्थान सरकार ने इस हेतु श्री जैन पाठशाला सभा का आवेदन स्वीकार करते हुए, भूमि निःशुल्क प्रदान की। श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष श्री हनुमान दास जी सिपानी की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने इस संकल्प को साकार करने के लिए श्री नेमचन्द जी खजान्ची, जिन्होने श्री जैन पाठशाला सभा की बीदासर बारी के बाहर भूमि पर श्री जैन कन्या महाविद्यालय हेतु भवन बनाकर देना स्वीकार किया।
भवन का शिलान्यास माननीय श्री नेमचन्द जी खजान्ची द्वारा 3 मई, 1993 को हुआ और इस प्रकार एक विशाल एवं भव्य श्री जिन कुशल सूरि भवन का निर्माण हुआ जिसका उद्घाटन 25 अक्टूबर, 1995 को श्री ललित किशोर चतुर्वेदी, तत्कालीन सार्वजनिक निर्माण एवं उच्च शिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। श्री जैन कन्या महाविद्यालय का यह सुन्दर और सुविधायुक्त भवन (श्री जिन कुशल सूरि भवन) न केवल शहर के भीतरी भागों के नजदीक है, अपितु गंगाशहर भीनासर, रानीबाजार, औद्योगिक क्षेत्र आदि स्थानों से भी अधिक दूरी पर नहीं है। छात्राओं की संख्या जो 1995-96 में मात्र 200 थी वह 2011-2012 में बढकर 1600 हो गई। यह इस महाविद्यालय की गुणवतापूर्ण अघ्यापन और मार्गदर्शन का परीणाम है। छात्राओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए ही उदारमना दानवीर सेठ श्रीमान नेमचन्द जी खजान्ची के अर्थ सहयोग से एक विशाल हाॅल (सज्जन सभागार) का निर्माण किया गया औेर स्वच्छ पेयजल हेतु एक प्याऊ का निर्माण किया गया। गर्मियों में शीतल जल के लिये वाटर कूलर की व्यवस्था श्री जैन पाठशाला सभा व कार्यकारिणी श्री जैन कन्या महाविद्यालय के प्रयासों से महाविद्यालय में एक और बड़ा वाटर कूलर श्री किशोरीमल चंचलमल सुराणा ट्रस्ट द्वारा लगवाया गया। प्रथम तल में पीने के पानी की कमी श्रीमती नयनतारा छलाणी के प्रयास से श्री हजारीमल छल्लाणी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा बखतुदेवी बैद की स्मृति में मै. चम्पालाल मनोजकुमार बैद, गंगाशहर द्वारा महाविद्यालय भवन के भूतल का सारा फर्नीचर लूणी देवी डागा ट्रस्ट, गंगाशहर द्वारा उपलब्ध करवाया गया। प्रथम तल का सम्पूर्ण फर्नीचर स्व. श्रीमान शिखरचन्द जी सांड की स्मृति में उनके सुपुत्रों सर्वश्री प्रकाशचन्द जी, विजयचन्द जी, गणेश कुमार जी सांड के आर्थिक सहयोग से प्राप्त हुआ।
कम्प्यूटर शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए महाविद्यालय में श्री भँवर लाल खजान्ची मेमोरियल कम्प्यूटर सेन्टर की स्थापना की गई। तत्पश्चात् कम्प्यूटर शिक्षा में महाविद्यालय द्वारा नये कोर्स- कला संकाय में स्नातकोत्कर कक्षाॅंऐ तथा वाणिज्य संकाय में प्रारम्भ किये गये। श्री जैन पाठशाला सभा एवं संचालित संस्थाओं के अध्यक्ष माननीय श्री विजय कुमार जी कोचर, मंत्री श्री नरेन्द्र कुमार कोचर, कोषाध्यक्ष श्री तनसुख जी बांठिया के अथक प्रयासों से श्री धनराज जी ढ़ढ्ढा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो मंजिला कम्प्यूटर लैब पूर्णतया वातानुकूलित बनाई गई है। इसके साथ ही महाविद्यालय में नये कमरों का निर्माण श्रीमान् चम्पालाल थानमल बोथरा परिवार द्वारा करवाया गया, जिसमें कक्षांए सुचारु रुप से चल रही है। वर्तमान में महाविद्यालय में 2 वातानुकूलित कम्प्यूटर प्रयोगशालाएं है व 1 प्रस्तावित है। इस प्रकार इस शिक्षा के मन्दिर को आकर्षक, सुविधाजनक एवं छात्राओं की आवश्यकतानुसार विकसित कर स्वच्छ एवं सुदृढ शिक्षा का वातावरण सुलभ कराना श्री जैन पाठशाला सभा तथा कार्यकारिणी श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय का लक्ष्य है।
The fullness of human society is not possible without the educational, economic and social development of women. In this sequence, keeping in mind the educational development of women, a resolution was taken by Shri Jain Pathshala Sabha to establish this girls college. On September 3, 1984, Hon’ble Shri Pradyuman Singh ji, the then Minister of Autonomous Government, Government of Rajasthan, accepting the application of Shri Jain Pathshala Sabha for this purpose, provided the land free of cost. Under the chairmanship of Shri Hanuman Das Ji Sipani, President of Shri Jain Pathshala Sabha, the delegation of Management Committee, to make this resolution come true, Shri Nemchand ji Treasurer, who built the building for Shri Jain Girls College on the land outside Bidasar Bari of Shri Jain Pathshala Sabha. Accepted to make.
The foundation stone of the building was laid by Hon’ble Shri Nemchand Ji Khazanchi on 3rd May, 1993 and thus a huge and grand Shri Jin Kushal Suri Bhawan was constructed which was inaugurated on 25th October, 1995 by Shri Lalit Kishore Chaturvedi, then Minister of Public Works and Higher Education, Done by the tax lotus of Rajasthan Government. This beautiful and convenient building of Shri Jain Girls College (Shri Jin Kushal Suri Bhawan) is not only close to the inner parts of the city, but it is also not far away from places like Gangashahar, Bhinsar, Ranibazar, Industrial area etc. The number of girl students which was only 200 in 1995-96 increased to 1600 in 2011-2012. This is the result of quality teaching and guidance of this college. Keeping in mind the increasing number of girl students, a huge hall (gentleman’s auditorium) was constructed with the help of Udarmana Danveer Seth Shriman Nemchand ji Khazanchi and a pot was constructed for clean drinking water. Arrangement of water cooler for cold water in summer With the efforts of Shri Jain Pathshala Sabha and Executive Committee Shri Jain Girls College, another big water cooler was installed in the college by Shri Kishorimal Chanchalmal Surana Trust. In the memory of Shri Hazarimal Challani Charitable Trust and Bakhtudevi Baid, with the efforts of Smt. Nayantara Challani, lack of drinking water in the first floor, M/s. All the furniture of the ground floor of the college building was provided by Luni Devi Daga Trust, Gangashahr by Champalal Manojkumar Baid, Gangashahar. The entire furniture of the first floor. In the memory of Shriman Shikharchand ji bull, it was received with the financial support of his sons Sarvshree Prakashchand ji, Vijaychand ji, Ganesh Kumar ji bull.
Considering the importance of computer education, Shri Bhanwar Lal Khajanchi Memorial Computer Center was established in the college. After that, new courses in computer education were started by the college – post graduate classes in the Faculty of Arts and in the Faculty of Commerce. Due to the tireless efforts of Shri Jain Pathshala Sabha and the President of the organizations operated by Hon’ble Shri Vijay Kumar Ji Kochhar, Minister Shri Narendra Kumar Kochhar, Treasurer Shri Tansukh Ji Banthia, a two-storey computer lab has been made fully air-conditioned by Shri Dhanraj Ji Dhadha Charitable Trust. Along with this, new rooms were constructed in the college by Mr. Champalal Thanmal Bothra family, in which the classes are going on smoothly. Presently the college has 2 air conditioned computer laboratories and 1 is proposed. In this way, by making the temple of education attractive, convenient and according to the needs of the girl students, providing an environment of clean and strong education, Shri Jain Pathshala Sabha and the executive committee of Shri Jain Kanya P.G. The goal of the college is to make every girl educated.