बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक पार्क शाखा के तत्वाधान में बैंकिंग सिस्टम पर संगोष्ठी का आयोजन

आज के व्यावसायिक दौर में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीव्र गति से परिवर्तन हो रहा है और आर्थिक संभावनाओं के इस दौर में यदि आप बैंकिंग व्यवस्था से रूबरू नहीं है तो आप अर्थव्यवस्था को नहीं समझ सकते।
इसी विषय पर आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पब्लिक पार्क शाखा की तरफ से श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय, बीकानेर की
छात्राओं के लिए बैंकिंग सिस्टम को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संस्था अध्यक्ष श्री विजय कुमार जो कोचर और प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने श्री अभिषेक माथुर AGM और श्री विकास कामरा चीफ मैनेजर का स्वागत किया।
बैंक एजीएम और चीफ मैनेजर ने भी प्राचार्य का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय मीडिया सह प्रभारी विशाल सोलंकी ने बताया कि
संस्था अध्यक्ष श्री विजय जी कोचर ने छात्राओं को समय के साथ चलते हुए व्यवस्थाओं में आ रहे परिवर्तन को स्वीकार करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
बैंक AGM और चीफ मैनेजर ने छात्राओं को बैंकिंग सिस्टम को समझने, व्यक्तिगत बैंक खाते को प्रबंधित करने और रोजगार के लिए बैंक परीक्षा की तैयारी कैसे करे..इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदत्त की।
साथ ही बैंक से जुड़ी विशेष जानकारी भी छात्राओं से बैंक से जुड़ी सामान्य जानकारी भी छात्राओं से साझा की।
अपने उद्बोधन ने प्राचार्य ने छात्राओं को कहा कि आज के समय में घर बैठे ही आप बैंक संबंधी काम कर सकते है बशर्ते कि आपको बैंक से जुड़े काम की सही जानकारी हो।
रोजगार की संभावनाओं से भरे बैंक क्षेत्र में भी आप अच्छी तैयारी करके बैंकिंग सेवा में जा सकते है।
संस्था सचिव सीए मानक चंद जी कोचर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें बैंकिंग सेक्टर आ रहे बदलाव से अपने आपको अपडेट रखते हुए बैंक सिस्टम को जितना जल्दी हो उसे समझने के लिए कहा और इस क्षेत्र को रोजगार की असीम संभावनाओं वाला क्षेत्र बताया। प्राचार्य ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष,सचिव एवं प्राचार्य ने अतिथियों का स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मंच संचालन डॉ धनपत जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *