श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज 04/ 09/ 23 को राजस्थान 2030 में कैसा हो विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, और यातायात विभाग, बीकानेर ने यातायात सुरक्षा नियम की जानकारी दी ।

श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय में आज राजस्थान 2030 में कैसा हो विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में महक चौहान, निशा सोनी,मिताली सोनी,हर्षिता, प्रांजल सोनी,चांदनी गहलोत और हिमशिखा ने भाग लिया।
साथ ही आज यातायात विभाग बीकानेर के यातायात उप निरीक्षक श्री अनिल कुमार चिन्दा और कॉन्स्टेबल श्री नरेन्द्र कुमार द्वारा छात्राओं को यातायात सुरक्षा नियम और हेलमेट की अनिवार्यता से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
प्राचार्य डॉ. संध्या सक्सेना ने भी छात्राओं को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में रासेयो प्रभारी डॉ. राजेंद्र जोशी सहित डॉ.प्रेमरत्न तोषनीवाल डॉ. धनपत जैन,डॉ.नवेंदु खत्री,डॉ. पंकज दाधीच और विशाल सोलंकी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की निर्णायक व्याख्याता पल्लवी चौहान रही।
डॉ. जोशी ने यातायात विभाग का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *