महाविद्यालय में नवआगतुंक छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन – 19.10.2024

श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में आज दिनांक 19.10.2024 को नवआगतुंक छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ राजेंद्र जोशी , डॉ प्रेमरतन तोषनीवाल, डॉ पंकज दाधीच ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलन करके किया I कार्यक्रम में 80 व 90 के दशक के संगीत पर छात्राओ ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी I कार्यक्रम में प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओ का चयन किया गया जिसमें बीए, बीकॉम व बीसीए से मिस फ्रेशर गरिमा चौधरी, अक्षिता सोलंकी व स्नेहा एवं मिस ड्रीम गर्ल करिश्मा शर्मा, कोमल सेठिया व मोनिका सोनी रही और मिस चांदनी दिशा सोनी, दिवांशी सोनी व भूमिका सोनी चुनी गई I प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने नव आगंतुक छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी I कार्यक्रम में निर्णायकों की भूमिका श्रीमती निर्मला सांखला ,श्रीमती शीतल शर्मा ,श्रीमती रश्मि व्यास ने निभाई I कार्यक्रम का संचालन भूमि सुथार और महक दफ्तरी ने किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *